Trump's election team
US President Donald Trump's election campaign team has decided to file a federal lawsuit to block the counting of votes of Nevada's

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी अभियान टीम ने नेवादा के गैर- प्रवासी निवासियों के वोटों की गिनती को रुकवाने के लिए एक संघीय मुकादमा दायर करने का फैसला किया है।


नेवादा के अटॉर्नी जनरल एडम लाकस्लत ने गुरुवार को संवाददाताओं को कहा, ”हम अवैध मतों की गिनती रुकवाने के लिए लॉस वेगस के संघीय अदालत में मुकदमा दायर करने जा रहे हैं। ”
अमेरिकी खूफिया विभाग के पूर्व निदेशक रिचर्ड ग्रेनेल ने अवैध मतों को लेकर स्पष्ट किया कि कोविड-19 महामारी के दौरान बिना 30 दिनों के अनिवार्य निवास सत्र को पूरा किए राज्य छोड़ देने वाले लोगों ने भी मतदान किया है।


उन्होंने कहा, यह जानकारी सार्वजनिक है कि गैर-प्रवासी नागरिकों ने भी मतदान किया है। अगर आपने राज्य में 30 दिन बिना बिताए मतदान किया तो यह अवैध है।
शुभम
स्पूतनिक

Previous articleरोगाणुनाशकों के छिड़काव पर रोक के लिए निर्देश जारी करे केंद्र : सुप्रीम कोर्ट
Next articleप्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है एनडीए के लिए मानव जीवन की गरिमा सर्वोपरि है।