Syria
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को घोषणा की

वेस्ट पाम बीच – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को घोषणा की कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के अधिकार क्षेत्र वाले सभी इलाकों को मुक्त करा लिया गया है।

अधिकारियों ने कहा हालांकि गठबंधन सेना और इस्लामिक स्टेट के बीच जमीनी स्तर पर छिटपुट लड़ाई जारी है।
सीरिया के बागुज में आईएस के आखिरी गढ़ के नेस्तनाबूद हो जाने से इस्लामिक स्टेट संगठन के स्वघोषित खलीफा शासन का भी अंत हो जाएगा। सीरिया और इराक के बड़े भू-भाग पर आईएसआईएस का एक समय में खासा प्रभाव था। इस इलाके में कब्जा होने से उसे दुनिया भर में हमलों को अंजाम देने के लिए जगह मिल गई थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा वह घड़ी आ गई है जब अमेरिका और गठबंधन सेना के अभियान के बाद आतंकवादी समूह का क्षेत्र में कहीं भी नियंत्रण नहीं है।

गठबंधन सेना के साथ अमेरिका का अभियान पांच साल तक चला।

इस दौरान कम से कम 100,000 बमों का इस्तेमाल किया गया और अनगिनत नागरिक मारे गए। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एयरफोर्स वन विमान पर सवार पत्रकारों को बताया कि सीरिया में आईएस के खलीफा शासन का अंत हो गया है।

Previous articleबर्बादी की कगार पर पहुंची विमानन कंपनी जेट एयरवेज- पायलटों ने पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी मदद
Next articleआख़िर एक दुकान पर क्यों उपलब्ध हैं सारे स्कूल के कोर्स, पैरेंट्स मांग रहें हैं इसका जवाब