USA 2713 new deaths a day
USA 2,713 new deaths a day from covid-19 in the US

USA –अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 2,713 लोगों की जानें चली गई हैं।

अप्रैल के बाद से यह पहली बार है, जब एक दिन में इतने अधिक लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही देश में अब तक मरने वालों की संख्या कुल 273,316 हो गई है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। USA

यूनिवर्सिटी के हालिया आंकड़ों के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है

कि अमेरिका इस वक्त वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है।

यहां बुधवार को 195,121 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है,

जिसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या कुल 13,916,543 तक पहुंच गई है।

कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के मुताबिक, इस बीच बुधवार को अस्पतालों में फिलहाल

रहने वाले कोरोना के मरीजों की भी संख्या बढ़कर 100,226 तक पहुंच गई है।

विस्कॉन्सिन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को सीएएनएन को बताया,

हमारे अस्पतालों के आईसीयू और आपातकालीन कमरों में प्रसार निरंतर जारी है।

Also Read पुलवामा में मुठभेड़,जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच आज मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार

गिराया गया है और तलाश अभियान अभी जारी है। मुठभेड़ के बारे में और विवरण की प्रतीक्षा है।

Previous articleअंगिरा अजय देवगन और रकुल प्रीत जैसे कलाकारों संग शामिल
Next articleट्विटर अकाउंट पर लॉस एंजलिस से प्रीति ने अपने पति के साथ खाली सड़क की तस्वीर पोस्ट की