World Bank warns, world on the verge of terrible recession, economy will shrink by 5.2%
World Bank warns, world on the verge of terrible recession, economy will shrink by 5.2%

अर्थव्यवस्था 5.2 % तक सिकुड़ जाएगी

विश्व बैंक – (The World Bank ) ने कहा है कि कोरोना संकट की वजह से

2020 में अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था 5.2 % तक सिकुड़ सकती है।

भारत का इकनोमिक आउटपुट भी 3.2% तक सिकुड़ सकता है।

विश्व बैंक की ताज़ा ग्लोबल इकनोमिक प्रॉस्पेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था

दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे गंभीर आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था इस साल 5.2% सिकुड़ जाएगी, ये दूसरे विश्व युद्ध

के बाद सबसे बड़ी आर्थिक मंदी हो सकती है,

2020/21 में भारत का इकनोमिक आउटपुट 3.2 % तक सिकुड़ने का अंदेशा है।

इसे असली जीडीपी (GDP) कहते हैं।

ऐसा अनुमान है कि आर्थिक प्रोत्साहन के बावजूद कोरोना को फैलने से रोकने के लिए उठाये गए

सख्त क़दमों से आर्थिक गतिविधि घटेगी।

Previous articleकेजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई
Next articleपाकिस्तान में सेना के वाहन पर बम फेंका, दो सैनिकों की मौत