World Health Organization warns youth about Corona
World Health Organization warns youth about Corona

विश्व स्वास्थ्य संगठन (The World Health Organization ) ने युवाओं को चेतावनी दी कि वे कोरोना वायरस महामारी के खतरे से बचे हुए नहीं है, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उनके आत्मसंयम से बुर्जुगों की जान बच सकती है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा,आप खतरों से बचे हुए नहीं है।

यह वायरस आपको हफ्तों तक के लिए अस्पताल पहुंचा सकता है और यहां तक कि आपकी जान भी ले सकता है। उन्होंने कहा,यदि आप बीमार नहीं पड़ते हैं तो भी आपको कहां जाना है, इस लेकर आप जो अपना निर्णय लेते हैं, वह किसी अन्य के लिए जीवन और मौत के बीच फर्क हो सकता है।

Previous articleSuperman या Spiderman का किरदार निभाना चाहते थे Daniel Craig
Next articleमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया