यूसुफ मेमन
1993 मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी यूसुफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल(Nashik Central Jail) में मौत

यूसुफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल(Nashik Central Jail) में मौत
नासिक की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे टाइगर मेमन के भाई और मुंबई ब्लास्ट के दोषी यूसुफ मेमन (Yusuf Memon)की शुक्रवार को मौत होने की खबर है|

उसकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. यूसुफ के शव को नासिक सेंट्रल जेल से पोस्टमार्टम के लिए धुले भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत किस वजह से हुई|

गौरतलब हो कि यूसुफ मेमन 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों (Mumbai blast)की साजिश में शामिल

था और धमाकों के मुख्य अभियुक्तों में शामिल टाइगर मेमन का भाई था. 2007 में उसे सजा

सुनाई गई थी. साल 2018 में यूसुफ को नासिक सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था.

नासिक सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद वाघ के अनुसार शुक्रवार सुबह यूसुफ मेमन को अटैक आया था,

जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Previous articleभूटान ने नहीं रोका था असम के एक गांव का पानी
Next articleकमलनाथ ही होंगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में