अब निर्देशन में हाथ आजमाएंगी ओलिविया वाइल्ड

162
                                      अमेरिकी अभिनेत्री ओलिविया वाइल्ड फिल्म
(बुकस्मार्ट) से निर्देशन के क्षेत्र में उतरने जा रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री कैटलिन डेवर और बिनी फेल्डस्टीन मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी। गैरी सांचेज प्रोडक्शंस के महिला आधारित प्रोडक्शन बैनर विंग अन्नपूर्णा पिक्चर्स एंड ग्लोरिया सांचेज द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। वाइल्ड ‘मेडोलैंड’ जैसी फिल्मों का निर्माण भी कर चुकी हैं। वह ‘हर’ और ‘रश’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वह ऑस्कर के लिए नामांकित हो चुकी डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘बॉडी टीम-12’ की कार्यकारी निर्माता रही हैं। ओलिविया ‘ए विजिलेंट’ और ‘लाइफ इटसेल्फ’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
Previous articleसंगीतकार स्केप्टा सुपरमॉडल नाओमी को कर रहे डेट
Next articleअब ओलिंपिक उद्घाटन में साड़ी की जगह ब्लेजर और ट्राउजर्स पहनेंगी भारतीय ऐथलीट आईओए ने जारी किए निर्देश