21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष हॉकी मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा। पाकिस्तान ने खेल के आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोलकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया और भारत की जीत पर पानी फेर दिया। हालांकि इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने के बावजूद अंतिम पलों में एक चूक भारत पर भारी पड़ी। इस मुकाबले में भारत ने शुरुआत से ही जोरदार हमले किए। भारत की तरफ से पहला गोल 13वें मिटन में 18 साल के दिलप्रीत सिंह ने किया।
कॉमनवेल्थ खेलों में यह उनका पहला गोल था। इसके बाद दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हरमप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में किया और मैच के हाफ टाईम तक भारतीय टीम 2-0 की शानदार बढ़त बनाए थी। पाकिस्तान की ओर से मो. इरफान जूनियर ने हाफ टाईम के बाद मैच के 38 में मिनट में गोल किया। पाकिस्तान की टीम इस गोल के जरिए मुकाबले में वापसी की कोशिश की। चौथे क्वार्ट में पाकिस्तान की लेफ्ट विंग से जोरदार हमले भी किए। भारतीय टीम उसे कोई मौका नहीं दिया। सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले के आखिरी मिनटों में पाकिस्तान ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए स्कोर को बराबरी पर ला दिया। इस तरह से मैच का स्कोर 2-2 रहा।
Previous articleजियो के बाजार में उतरने से उपभोक्ताओं ने सालाना बचाए 10 अरब डॉलर
Next articleहीना को रजत गोल्ड कोस्ट – मनु ने अपने पहले ही राष्ट्रमण्डल खेलों में जीता स्वर्ण