की किस तरहा ये बच्चे एक चिड़िया के मरने पर रो रहे हैं। जंहा एक ओर मानवता शर्मसार हो रही है उस दौर में भी कुछ ऐसे बच्चे है जो एक चिड़िया के मरने पर रो रहे है। आपको बता दे कि यह चिड़िया काफी समय से इनके परिवार का एक हिस्सा थी, लेकिन आज सुबह इन बच्चों के परिवार का साथ छोड़ दिया। जिसके बाद यह सभी बच्चे अपने आप को रोक नहीं सके और ज़ोर ज़ोर से रोने लगें। इस दौर में जहाँ कोई अपने के मरने पर नहीं रोता यह बच्चे एक चिड़िया के मरने पर रो दिए। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह इन बच्चों का लगाव एक बेज़ुबान परिंदा के साथ था।
कि अगर बच्चे एक बेज़ुबान परिंदा से इतनी मोहब्बत और लगाव कर सकता हैं तो हम तो इंसान हैं हम क्यों अपने आप से और दूसरों से मोहब्बत नहीं कर सकते। हमारे देश में आए दिन लड़ाई झगड़े जैसे कैस सामने आते हैं जहाँ कई बेकसूर लोग अपनी जान गांव देते हैं। इस वीडियो को देख कर हर कोई हैरान हैं, और हमे भी इस वीडियो से एक सबक लेते हुए अपनी ज़िंदगी में भाई चारे की भावना को पैदा करना होगा ताकि चैन और अमन के साथ हम सब मिल जुल कर रह सके।