ईरान
ईरान में एक नवंबर के बाद पहली बार 8000 से कम कोरोना मामले

ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या लगातार घटती जा रही है और एक नवंबर के बाद

से पहली बार 8000 से कम मामले सामने आए हैं।

ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सदत लारी ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में

7451 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,108,269 हो गई है।

इस दौरान कोरोना से 247 लोगों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 52,196 हो गई है।

Also Read अमेरिका में कोरोना से करीब तीन लाख लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि अबतक 812,270 ईरानी कोरोना से रोगमुक्त हो चुके हैं।

ईरान में 28 नवंबर को 14,501 कोरोना मामलों में सर्वाधिक दैनिक वृद्धि दर्ज की गई थी।

तब से कोरोना वायरस मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।

Previous articleडल झील में डूबी भाजपा कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की नाव
Next articleअमेरिका में कोरोना से करीब तीन लाख लोगों की मौत