अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज दो धमाकों में कम से कम 21 लोगों की मौत

हो गयी जिसमें फ्रांसिसी समाचार एजेंसी एफपी का एक फोटोग्राफर भी शामिल है। किसी भी संगठन ने अभी तक इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
आधिकारी सूत्रों ने बताया कि पहले धमाके काे कवर कर रहे पत्रकारों के एक समूह में शामिल फोटोग्राफर शाह मरायी दूसरे धमाके की चपेट में आ गए। इन हमलों में कुल 21 लोग मारे गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते काबुल के बाहर एक मतदाता पंजीकरण केंद्र पर भीषण विस्फोट में 60 लोग मारे गए थे।नीरज,जितेंद्र रायटर
Previous articleविकी : करण जौहर के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा
Next articleलश्कर के आतंकवादियों को पड़कने के लिए शुरू किया मिशन