मुंबई 24 अप्रैल – बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर ड्रामा टीचर के किरदार में नजर आयेंगे।
कुणाल कपूर निर्देशक वंदना कटार‍िया की फ‍िल्‍म ‘नोबलमैन’ में नजर आएंगे। फ‍िल्‍म की कहानी पॉश बोर्डिंग स्‍कूल की है जो किशोरावस्था, जवान होने और युवाओं के बीच बदमाशी क‍िए जाने के इर्द-ग‍िर्द घूमती है। फ‍िल्‍म में कुणाल एक टीचर की भूमिका में द‍िखेंगे। यह फ‍िल्‍म शेक्‍सपियर के नाटक द मर्चेंट ऑफ वेन‍िस का रूपांतरण है। फ‍िल्‍म में कुणाल ड्रामा टीचर के अहम रोल में हैं ज‍िसका रहस्‍यमयी पास्‍ट रहा है। वह ऐसा शख्‍स है जो शिक्षा व्यवस्था में नए और उग्र व‍िचारों से बदलाव लाना चाहता है क‍ि कैसे बच्‍चों को स‍िखाया जाए। फ‍िल्‍म की शूट‍िंग मसूरी में होनी है।’
कुणाल कपूर ने कहा कि इस फ‍िल्‍म के साथ जुड़कर मुझे गर्व है। मेरी निर्देशक और कहानी दोनों काफी यूनीक हैं और फ‍िल्‍म के जर‍िए जरूरी मुद्दे को उठा रही हैं। मुझे जो इस स्क्रिप्ट में आकर्षित किया, वह इसकी थीम थी। कुछ ही फ‍िल्‍में ऐसा कहानी कह पाने का साहस रखती हैं और वीरम में मैकबेथ का वर्जन करने के बाद इस फ‍िल्‍म से भी मुझे शेक्‍सपियर के दूसरे क्‍लास‍िक में डुबकी लगाने का मौका म‍िला। प्रेम आजादवार्ता
Previous articleपैसा ये पैसा को रीक्रियेट करेंगे अनिल-माधुरी
Next articleरणनीतिकार धोनी से पार पाना होगा विराट की चुनौती