दुबई के एयरपोर्ट पर भारतीय मुद्रा से हो सकेगा लेन-देन

दुबई – संयुक्त अरब अमीरात दुबई के सभी एयरपोर्ट पर भारतीय मुद्रा में लेनदेन किया जा सकेगा।

सूत्रों के अनुसार भारतीय करंसी (मुद्रा) को लेन देन के लिए स्वीकार किया जाना भारत से आने वाले पर्यटकों के लिए ब़ड़ी खुशखबरी है। क्योंकि उन्हें रुपए को दूसरी मुद्राओं में परिवर्तित कराने के चलते बड़ी राशि गंवानी पड़ती थी। खबरों के अनुसार, भारतीय मुद्रा दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभी तीनों टर्मिनल और अल मख्तूम हवाई अड्डे पर स्वीकार्य है।

हवाई अड्डे पर स्थित ड्यूटी फ्री दुकान के एक कर्मचारी ने समाचार पत्र को बताया, “हां, हमने भारतीय रुपया लेना शुरू कर दिया है।” खबर में कहा गया है कि पिछले साल दुबई हवाई अड्डे से लगभग 9 करोड़ यात्री गुजरे थे, इनमें 1.22 करोड़ भारतीय थे। भारतीय यात्रियों को इससे पहले तक दुबई हवाई अड्डे पर ड्यूटी फ्री दुकानों से खरीददारी के लिए सामान की कीमत डॉलर, दिरहम या यूरो में चुकानी पड़ती थी। खबर में कहा गया है कि रुपया दुबई में ड्यूटी फ्री दुकानों पर स्वीकार की जाने वाली 16वीं मुद्रा है। दिसंबर 1983 में दूसरी मुद्राओं को स्वीकार किए जाने की शुरुआत हुई थी।

Previous articleआरएसएस मानहानि केस: मुंबई कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, मिली अग्रिम जमानत
Next articleSmart Mobile Apps for Smart Women