देशभर में अब तक कोरोना से पीड़ित 42,806 मौतों
देशभर में अब तक कोरोना से पीड़ित 42,806 मौतों का आंकड़ा 1396

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 42 हजार के पार पहुंच गए हैं, वहीं देश में कोरोना से मौत का आकड़ा करीब 1400 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में कोरोना के कुल 42,806 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1396 तक जा पहुंचा है। देश में सामने आए कुल 42,806 में से 29,453 लोगों फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा 11,707 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 2553 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस दौरान 72 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 4 मई को कुल 11,07,233 नमूनों का परीक्षण किया गया।


ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक कुल 12974 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2115 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 548 तक पहुंच चुका है। इसके बाद गुजरात में कुल 5428 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 1042 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या यहां 290 तक जा पहुंची है।

तीसरे नंबर पर दिल्ली में अब तक 4549 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 1362 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 64 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु में कोरोना वायरस के अब तक 3023 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1379 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 30 तक पहुंच चुका है।

Previous articleसलमान खान ने दान किया खाद्य सामग्री
Next articleदेश के शेयर बाजारों में मंगलवार को 261.84 अंकों गिरावट दर्ज की गई