पिछले दिनों आर्मी के वर्दी पहने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी के दिखाई देने के बाद अब सहवाग और द्रविड़ सेना की वर्दी में दिखाई दिए है। दरअसल भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग आज कल अपनी सोशल साइट्स पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। बीते दिन पहले उन्होंने गेल को टैग करते हुए एक पोस्ट डाला जिसमें एक व्यक्ति फनी अंदाज में डांस करता दिख रहा है। अब उन्होंने भारतीय टीम की दीवार राहुल द्रविड़ के साथ सेना की वर्दी में एक तस्वीर साझा की है। फैंस ने इस तस्वीर पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है, हालांकि यह तस्वीर पुरानी है। इस पोस्ट के साथ सहवाग ने कैप्शन लिखा कि, भारतीय सेना,जय हिंद। आपको बता दें कि सहवाग ने ये तस्वीर महेंद्र सिंह धोनी की वजह से शेयर की है। 2 अप्रैल को धोनी को राष्ट्रपति के हाथों पद्म भूषण सम्मान मिला। ये सम्मान लेते वक्त धोनी पूरी तरह से सेना की वर्दी में थे और अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी उन्होंने उस तस्वीर को शेयर किया था। सहवाग ने धोनी को पद्म भूषण की बधाई भी दी और इसके बाद ये तस्वीर भी शेयर कर दी।
सहवाग विभिन्न मुद्दों को लेकर अक्सर ट्वीट करते रहते हैं। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी को किसी भी स्पेशल चीज के लिए उनका बधाई देने का अंदाज सबसे अलग रहता है। कई खिलाड़ियों को वो अनोखे अंदाज में बधाई दे चुके हैं और इसको लेकर वो काफी पसंद भी किए जाते हैं।
Previous articleपीएम को सीटीआई ने लिखा पत्र, सीलिंग से राहत के लिए भेजी 3 मांग
Next articleमुस्लिम समुदाय की महिलाएं ने तीन तलाक कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया