वाशिंगटन
एक शोध में खुलासा हुआ है बहुत ज्यादा तनाव आपके बच्चों के दिमाग के विकास को भी प्रभावित कर सकता है। अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक, तनाव पिता के शुक्राणुओं को बदल देता है। जिससे बच्चे के दिमाग का विकास बाधित हो सकता है। शोधकर्ताओँ ने कहा कि नया शोध बच्चों के दिमाग के विकास में पिता की भूमिका की बेहतर समझ प्रदान करता है। इससे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल के शोधकर्ताओं ट्रेसी बेल व अन्य ने नर चूहों पर किए गए प्रयोग में पाया कि उसके क्रोनिक तनाव का मुख्य कारण उसके पिता के शुक्राणु में हुआ जेनेटिक मैटेरियल माइक्रोआरएनए में हुआ उत्परिवर्तन है। यह जीन प्रोटीन की कार्यप्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अब शोधकर्ताओं ने इन माइक्रोआरएनए में हुए बदलाव के संबध में नई जानकारियां हासिल की हैं। पिता के शुक्राणुओं के माइक्रोआरएनए में हुए परिवर्तन का मुख्य कारण तनाव है। इस शोध के परिणाम को ऑस्टिन में हुए एएएएस 2018 सालाना सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया। शोधकतार्ओं ने यह भी कहा पिता के जोखिम और बच्चों में बीमारी के जोखिम के बीच संबंधों के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर हम इन विकारों को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं, जिससे इनका पता लगाने और इन्हें रोकने में कामयाबी मिलेगी।
Previous articleमुठभेड़ में 2 जवान शहीद, नक्सली ढेर, दो कर्मचारी मारे गए
Next articleकनाडा के पीएम को वाइब्रेंट समिट में भाग लेने का न्यौता