बॉलीवुड और टीवी की कलाकार अनिता हसनदानी के घर आया नन्हा मेहमान।

Anita Hassanadani ' s
Anita Hassanadani ' s new born baby boy

टीवी की कलाकार अनिता हसनदानी के घर आया नन्हा मेहमान।

मशहूर कलाकार अनिता हँसनदानी के फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशी आई,

इन एक्ट्रेस के घर नन्हे से बच्चे की किलकारी गूंजेंगी ।

उनके पति रोहित रेड्डी ने यह खूबसूरत लम्हा हमसे शेयर करके सोशल मीडिया में पोस्ट करके अपनी खुशी की कल्पना बताई।

अनिता हसनंदानी की शादी 8 साल पहले रोहित रेड्डी से हुई थी।

Also Read वॅलिंटाइन डे आया प्यार का मौसम लाया।

फिर अनीता ने 14 अक्टूबर को अपनी सातवीं शादी की सालगिरह से पहले पिछले साल एक वीडियो के माध्यम से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को शेयर किया था । फिहलाल अब एक प्यारे से बच्चे की माँ बन गई है। अनिता हसनंदानी ने सुंदर से बेटे को वॅलिंटाइन डे के वीक में 9 फरवरी को जन्म दिया। जिसका जिक्र उनके पति रोहित रेड्डी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट डाल कर अपने दोस्तों से और फैन्स से इतनी बड़ी खुशी बको साझा किया एक सुंदर से तस्वीर डाल कर। जिस वजह से सभी उन्हें बधाई दे रहे है। नन्हे से बेटे को उसके आने वाली जिंदगी के लिए बहुत सारी दुआएं दे रहे है।

दरसअल अनिता सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रही है

और सोशल मीडिया के जरिए अपने हर पोस्ट को शेयर किया करती थी,

और अपनी प्रेगनेंसी के कुछ यादगार लम्हें को पोस्ट करती थी।

हालांकि अनिता टीवी की सबसे जानी मानी कलाकार है

जिंसमे बॉलीवुड के सिनेमा घर मे भी काफी नाम कमाया है।

यह एक बेहतरीन कलाकार के साथ हो एक बहुत अच्छी धर्मपत्नी भी रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here