भागवत बोले- अब राम का काम हो कर रहेगा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर अयोध्या के राम मंदिर विवाद पर बयान दिया है।

राजस्थान के उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राम का काम करना है तो राम का काम हो कर रहेगा। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीत के बाद राम मंदिर पर पहला बयान आया है।

बता दें कि आरएसएस शुरू से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पैरोकार रही है।

इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर कई आंदोलन भी चलाए गए हैं। यह संस्था मौजूदा बीजेपी सरकार पर दबाव भी बनाती रही है ताकि किसी उचित फैसले के तहत राम मंदिर का निर्माण हो सके। हालांकि केंद्र की मोदी सरकार यह मसला अदालती फैसले के जरिये निबटाना चाहती है। अयोध्या की विवादित जमीन पर मंदिर बने या नहीं, फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

उदयपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को बड़गांव इलाके में प्रताप गौरव केंद्र में नवनिर्मित भक्तिधाम प्राणप्रतिष्ठा और जन समर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा कि इतिहास कहता है कि जिस देश के लोग सजग, शीलवान, सक्रिय और बलवान हों, उस देश का भाग्य निरंतर आगे बढ़ता है। संघ प्रमुख ने कहा कि राम का काम सभी को करना है और राम का काम होकर रहेगा।

Previous articleगंभीर ने की मुस्लिम व्यक्ति के हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Next articleराहुल और सोनिया गांधी समेत नेताओं ने दी पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि