सजंय शुक्ला(Sanjay shukla) इंदौर से कांग्रेस विधायक सजंय शुक्ला इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि महापौर पद के लिए कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।
Indore Nagar Nigam Office

मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बाद अब स्थानीय निकाय चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं
स्थानीय निकाय चुनाव में दोनों बड़ी पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा देना चाहती हैं
प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर नगर निगम में भी फिलहाल महापौर पद की खींचतान चल रही है
एक और जहाँ कांग्रेस से संजय शुक्ला का नाम लगभग तय हो चुका है वहीं दुसरी और भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं

ऐसे में कुछ नाम ऐसे भी है जिन में से किसी एक पर भाजपा महापौर पद के लिए भरोसा जाता सकती है

जीतू जिराती

जीतू जिराती
Jitu Jirati

विजयवर्गीय खेमे के उम्मीदवार जीतू जिराती राउ से विधायक रह चुके हैं
जिराती भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एकदम ख़ास हैं
कृषि कानून समर्थन के समय वे लम्बा चौड़ा शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके हैं
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की भाजपा उन्हें इंदौर से मेयर का उम्मीदवार बना सकती है

मालिनी गौड़

मालिनी गौड़
Malini Gaur

वर्तमान महापौर मालिनी गौड़ इंदौर को लगातार 4 बार सबसे स्वच्छ शहर का तमगा दिला चुकी हैं
साथ में उन्होंने शहर के विकास के लिए कई सारे काम किये हैं
जिन्हें देखकर लगता है की भाजपा एक बार फिरसे उनपर विश्वास जाता सकती है

रमेश मेंदोला

रमेश मेंदोला
Ramesh Mendola

विजयवर्गीय खेमे के ही एक और बड़े नेता रमेश मेंदोला के नाम की भी चर्चा तेज है
मेंदोला नंबर 2 विधानसभा से विधायक हैं और इंदौर की जनता पर उनका अच्छा खासा प्रभाव भी है
हालाँकि मेंदोला फ्रंटफुट की राजनीति में काम ही विश्वास रखते हैं
इसके अलावा मेंदोला को चुनाव से पहले मंत्री पद मिलने की चर्चा भी तेज है

मधुकर वर्मा

मधुकर वर्मा
Madhukar Verma

पूर्व महापौर व पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा भी भाजपा से महापौर उम्मीदवार हो सकते हैं
वर्मा के पास नगरीय प्रशासन और संगठन का अच्छा अनुभव जिसे भाजपा नजरअंदाज नहीं कर सकती

कृष्णमुरारी मोघे

कृष्णमुरारी मोघे
Krishna Murari Moghe

वर्मा की तरह ही पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे का नाम भी दौड़ में चल रहा है
मोघे विजयवर्गीय के साथ ही सुमित्रा महाजन के भी करीबी हैं
साथ ही पार्टी हाई कमान में भी उनका अच्छा खासा दबदबा है

हालाँकि भाजपा का अनुशासन ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है
और इसीलिए पार्टी उम्मीदवार की घोषणा भी सारे मापदंडों को ध्यान में रखकर ही करेगी

Previous articleक्या कांग्रेस से उम्मीदवार हैं संजय शुक्ला।(Sanjay shukla)
Next articleमिस इसरेल गैल गैडोट ने हाल ही में फ़ोटो शेयर करके दी यह खबर।