भारत की कोरोना वैक्सीन
भारत की कोरोना वैक्सीन को चीन ने भी किया सलाम, चीनी विशेषज्ञों ने की तारीफ़

Latest breaking news in hindi भारत में बनी कोरोना वैक्सीन जिस तरह से चर्चित है

उसका अनुमान पहले नहीं लगाया गया था की चीन के विशेषज्ञ भी इसकी तारीफ़ खुले आम करेंगे।

चीनी का ख़ास अख़बार ग्लोबल टाइम्स के ज़रिए चीन के विशेषज्ञों ने कहा की भारत में बनी वैक्सीन

की गुणवत्ता अभी तक सबसे उत्तम दिखती हुई नज़र आ रही है।

भारत का सीरम इन्स्टिटूट जितनी वैक्सीन बनाता है उतनी शायद पश्चिमी देश भी नहीं बनाते ऐसा कहना है

चीन के विशेषज्ञों का। भारत फ़िलहाल वैक्सीन बनाकर निर्यात करने की योजना बना रहा है।

आपको बता दे ये भारत के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है जिसे सभी देशों ने सराहा है।

भारत का इतिहास आप भी जानते है हम कला संस्कृति के अलावा शिक्षा, चिकित्सा, और विज्ञान

में तब भी सबसे आगे थे और आज भी सबसे आगे है।

Previous articleट्रम्प बनाएँगे ख़ुद का सोशल मीडिया प्लाट्फ़ोर्म-ट्वीटर पर बैन होने के बाद ट्रम्प ने दी धमकी
Next articleराहुल गांधी ने कसा बीजेपी पर तंज, विकास का उड़ाया मज़ाक़