मध्य प्रदेश में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के लिए आयोजित परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को 48 अभ्यर्थियों समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में एफसीआई में 217 पदों के लिए रविवार को 132 केंद्रों पर परीक्षा होनी थी। लगभग 1 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन दिए थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर लीक हो गया।
इंटेलिजेंस इनपुट पर ग्वालियर से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो की पहचान आशुतोष कुमार और हरीश कुमार के रूप में हुई है। एसटीएफ चीफ सुनील शिवहरे ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को एक होटेल में ठहराया गया था। उन्होंने बताया कि लीक हुए पेपर्स की प्रतियां बरामद कर ली गई हैं। उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
Previous article2 अप्रैल को भारत बंद माननीय न्यायालय की अवमानना
Next articleन्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिये 340 रन गेंदबाज कोलिन ने करायी वापसी