मिस इसरेल गैल गैडोट ने हाल ही में फ़ोटो शेयर करके दी यह खबर।

गैल गैडोट
मिस इसरेल गैल गैडोट ने हाल ही में फ़ोटो शेयर करके दी यह खबर।
Breaking news

गैल गैडोट इजरायली अभिनेत्री, मॉडल और फ़िल्म निर्माता है जिसे वंडर वोमेन के नाम से जाना जाता है

गैल एक बेहतरीन कलाकार के साथ एक खूबसूरत माँ भी है। जो केवल हॉलीवुड की अभिनेत्री ही नही

बल्कि दो साल सैनिक के रूप में भी अपना योगदान दिया है।

असल मे गैल गैडोट ने हाल ही में अपनी दो प्यारी बेटियों के साथ और

पति यारोन वर्सानो के साथ तीसरी बार नन्हे से बच्चे को जन्म देने वाली उम्मीद जताई  है।

जिसकी घोषणा सोशल मीडिया के द्वारा दी गई है।

गैल गैडट

कौन है इजरायली की सुंदरी

गैल गैडट ने 18 साल की उम्र में ही  मिस इसरेल का ताज पहन लिया था

उसके बाद उन्होंने इज़रायली सुरक्षा बल मेंं दो साल तक बतौर एक कॉम्बेट ट्रेनर थी

जहाँ उन्हें सैनिक के रूप में सेवा की। गैल गैडोट एक बेहतरीन मॉडल के साथ ही बेहतरीन कलाकार भी है

जिसने (वंडर वोमेन1986) फ़िल्म लाजवाब काम किया था जिसका ट्रेलर तक बहुत हिट गया था।

जब से गैडोट को वोमेन वंडर के नाम से जाना जाता है।

हालांकि उनकी फ़ास्ट एंड फ्यूरियस श्रृंखला की फिल्मों में गिसेल यशर के

किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।  दरअसल हाल में गैल गैडोट ने

सोशल मीडिया में तीसरी बार गर्भवती की घोषणा की जिंसमे  खूबसूरत सी फ़ोटो को शेयर किया है

जिंसमे उनके साथ उनके पति और उनकी दो बेटियों, अल्मा और माया है

यहां तक कि  उनकी दोनों बेटियों ने गैडोट का बेबी बम्प को पकड़े हुए दर्शाया है।

फ़िलहाल गैल गैडोट ने कुछ महीनों पहले ही क्लियोपैट्रा की बायोपिक फ़िल्म पर काम करने की घोषणा की थी

जिंसमे वोमेन वंडर फ़िल्म के निर्देशत  पैटी जेनकिंस के साथ एक बार फिर 

क्लियोपैट्रा के बायोपिकके नजर आएंगी जिंसमे वह मिस्त्र की रानी बनने जा रही है

आखिर कौन है क्लियोपैट्रा ?

क्लियोपैट्रा मिस्र की आखिरी रानी थी. जिसने लगभग 40 सालों तक मिस्र पर राज किया.

दुनिया भर में अगर किसी रानी के बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया है, आपको बता दें कि 

क्लियोपेट्रा ने 51 ईसा पूर्व से 30 ईसा पूर्व तक मिस्र पर शासन किया था।

वह मिस्र पर शासन करने वाली अंतिम फराओ थीं। तो वो क्लियोपैट्रा है

जो सबसे ज्यादा खूबसूरत, आकर्षक और उसके साथ ही क्रूर महिला थी।

इस इतिहास के  कई  नाट्यरूपान्तरन बन चुके है अब फ़िल्म भी उसी पर बनने जा रही है

जिंसमे गैल गैडोट मिस्त्र की रानी का किरदार निभाने वाली है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here