Bollywood News – जॉन अब्राहम की आने वाले फ़िल्म सत्यमेव जयते विवादों में घिर गई हैं। इस फ़िल्म का ट्रेलर पिछले माह को 28 तारिक को रिलीज़ किया गया था।

जिसमें जॉन अब्राहम एक अलग ही लुक में नज़र आ रहें हैं। फ़िल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद भी किया। लेकिन अब फ़िल्म विवादों में आ चुकी हैं।

दरअसल फ़िल्म के ट्रेलर में एक सीन दर्शया गया है जिसपर बीजेपी माइनॉरिटी मोर्चा के सिटी जनरल सेक्रटरी सैय्यद अली जाफरी ने कैसे दर्ज किया हैं।

ये सीन मुहर्रम का सीन हैं जिसको गलत तरीके से दिखाया गया हैं। जिसके बाद सैय्यद अली जाफरी हैदराबाद में इस फ़िल्म खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई हैं। और इस सीन को फिल्म से हटाने क मांग की गई हैं। वही इस मामले में जुड़े सैय्यद अली जाफरी के एक वकील ने कहा हैं की ये फ़िल्म भ्रष्टाचार पर आधारित हैं मेकर्स इसे बिना मुहर्रम के सीन के भी अच्छी तरीके से पूरा कर सकते थे। फ़िल्म का मुहर्रम से कोई लेना देना नहीं हैं। इससे समुदाय की भावनाए आहत हो रहीं हैं। बात दे की यह फ़िल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
Previous articleमंगलवार को शेयर बाजार में दिखी तेज़ी, 114 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स
Next articleकुलदीप यवाद के पंजे ने इंग्लैंड का तोड़ा दम, भारत की पहली टी20 जीत