फिलाडेल्फिया, 18 अप्रैल (रायटर) अमेरिका में फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में एक यात्री विमान को उतारा गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के चेयरमैन रॉबर्ट समवाल्ट ने पत्रकारों से कहा कि साउथवेस्ट एयरलाइंस कंपनी की एक विमान के इंजन में खराबी के कारण कल आपात स्थिति में उतारा गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। विमान न्यूयार्क से टेक्सास के डल्लास जा रही थी लेकिन इंजन में खराबी के कारण फिलाडेल्फिया में उतारा गया। विमान में 148 यात्री सवार थे।
साउथवेस्ट एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार विमान न्यूयार्क के लाग्वार्डिया हवाई अड्डे से डल्लास जा रही थी तभी अचानक फिलाडेल्फिया में उतारा गया। इस मामले में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है।
आजाद
रायटर
Previous articleसड़क खोदकर भूल गए बनाना -प्रदेश की सड़कों की हालत लगातार ख़राब होती जा रही है
Next articleट्रंप ने किम जोंग उन से की बात