गर्मी
लगातार बढ़ता तापमान बड़ा रहा हैं लोगों की मुश्किलें

इन दिनों पुरे प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते लोगों के पसीने छूट गए हैं।

गर्मी मानों कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। मध्यप्रदेश के कई शहरों में पारा 45 के पार पहुंच गया हैं। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खरगोन में दर्ज किया गया यहाँ पारा लगभग 45.8 दर्ज किया गया जोकी सबसे अधिक था। इसके बाद खजुराहो, शाजापुर, उमरिया और दमोह में पारा 45 के पार रहा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, सागर, शाजापुर, रायसेन, राजगढ़ एवं श्योपुर कला में हीट स्ट्रोक का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि एमपी में सूर्य की किरणें ज्यादा समय तक पड़ रही हैं यानी सेालर रेडिएशन ज्यादा देर तक हो रहा है इस वजह से यहां ज्यादा गर्मी पड़ रही है।

राजधानी भोपाल में रही सबसे गर्म रात

राजधानी भोपाल में अब तक इस सीजन की सबसे गर्म रात रविवार और सोमवार की रही। मौसम विभाग ने रात में पहली बार राजधानी का न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री के आसपास दर्ज किया जो सामान्यत से पांच डिग्री अधिक रहा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शाजापुर, टीकमगढ़, राजगढ़ और भोपाल एवं उज्जैन में राते गर्म रहने की चेतावनी जारी की गई है।

Previous articleकिराया बढ़ाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के कई शहरों में बस हड़ताल
Next articleताजमहल में फ्रांसीसी पर्यटकों पर बंदरों का हमला, 2 जख्मी