National News – मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

बताया जा रहा हैं की पटना एयरपोर्ट पर लैंड होने से पहले विनाम की पंखी टूटकर इंजन में जा घुसी थी

जिसके कारण इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था।

लेकिन विमान पायलट की सूझबूझ से किसी तरह विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया गया।

इस हादसे में करीब 160 यात्रियों की जान बच गई।

यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

इस विमान में करीब 160 यात्री शामिल थे।

लेकिन जब विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया

तो दिल्ली जाने वाले सभी यात्रियों ने इस बात का जमकर हंगामा किया।

पटना से दिल्ली के लिए रात 10 बजे एक फ्लाइट और थी लेकिन वो पूरी तरह से फुल थी।

रात करीब 12 बजे तक यात्रियों ने इसका विरोध किया।

यात्रियों के बढ़ते विरोध को देकर कई गो- एयर के कर्मचारी मौके से खिसक गए।

बता दे की यात्रियों को गो-एयर कंपनी की और से कोई भोजन भी प्राप्त नहीं किया गया।

पटना से दिल्ली की उड़ान हुई कैंसिल

विमान ख़राब होने के कारण इसकी उड़ान कैंसिल करना पड़ी।

बता दे की इस विमान को पटना से देर रात दिल्ली के लिए उड़ान भरना थी।

Previous articleपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
Next articleसीएम ने फैमिली के साथ गया गाना, कमलनाथ का पलटवार