Bhopal Samachar – छेड़छाड़ के आरोप में फंसे मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने छुट्टी कर दी है। गौरतलब हैं की उनकी जगह प्रदीप अहिरवार को कमान सौंपी गई है।

यह एलान बसपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मप्र प्रभारी रामअचल राजभर ने किया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने जमानत होने तक नर्मदा प्रसाद से दूरी बनाकर रखने को भी कहा। वहीं कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश प्रभारी राजभर ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा।

राजभर ने आरोप लगाया कि गरीब और दलितों का दोनों ही दलों की सरकार में भला नहीं हुआ।

राजभर ने कहा की इस बार हम सभी सीटों पर पूरी दमदारी से लड़ेंगे। और इस बार पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी।

मप्र में बसपा के चार अभी विधायक हैं। 2018 के चुनाव में यह संख्या कम से कम 20 तक पहुंचाना जरूरी है, तभी सत्ता की राजनीतिक चाबी हमारे हाथ में होगी। वे बोले कि चार साल में सरकार ने कुछ नहीं किया। अब चुनाव के समय वोट हथियाने आएंगे।

 

Previous articleमाइग्रेन के दर्द से पाना हैं छुटकारा, तो इन घरलू चीज़ो का करे इस्तेमाल
Next articleशहर के 10-10 कामगारों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य – कांग्रेस