भोपाल – मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों बड़ी पार्टियां प्रत्याशियों के चुनाव की तैयारी कर रही है।

इस बीच कांगे्रस ने अपनी पहली सूची के लिए 80 नामों पर मुहर लगा दी हैं, जिनमें 50 फीसदी मौजूदा विधायकों के नाम है। बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। इन नामों में अधिकतर मौजूदा विधायक शामिल हैं। इसकी पुष्टि पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने की है।

जानकारी के अनुसार, जल्द ही सूची घोषित की जा सकती है।

भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, सतना, छिंदवाड़ा, जिले की कई सीटों पर नाम तय हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पार्टी दशहरे के बाद ही पहली सूची जारी करेगी। पार्टी कुछ नए चेहरों पर दांव खेलने जा रही है।

बावरिया ने कहा कि उम्मीदवारों में कुछ पुराने नेता भी शामिल किए गए हैं। कुछ युवा चेहरे हैं, कुछ नए चेहरे शामिल हैं। हम किसी का इंतजार नहीं करते हैं। हम अपना फैसला खुद लेते हैं। पार्टी में हाशिए पर जा चुके पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पार्टी में अपनी उपेक्षा को जाहिर कर चुके हैं।

पार्टी उनके हालिया बयान को लेकर डेमेज कंट्रोल में लगी हुई है। इस पर शीर्ष नेता भी चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। प्रदेश में सभी सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होगा।

Previous articleबिहार में नीतीश को दिखाया ‘रावण’ और तेजस्वी को ‘राम’
Next articleआखिर किस प्रोजेक्ट के लिए पसीना बहा रहीं हैं दीपिका