Amazon प्लेटफार्म पर चल रही "तांडव"
Amazon प्लेटफार्म पर चल रही "तांडव" वेबसीरीज को बैन करने की हुई मांग जानिए क्या है वज़ह

Amazon प्लेटफार्म पर चल रही “तांडव” वेबसीरीज को बैन करने की हुई मांग जानिए क्या है वज़ह

अमेजॉन(Amazon) प्राइम पर रिलीज हुए “तांडव” वेब सीरीज को बैन करने की मांग ट्वीटर पर की जा रही है
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लोगों ने ई-मेल और ट्वीटर सोशल मीडिया

हैंडल्स के माध्यम से तांडव वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है.
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि इस वेब सीरीज में दलितों का बुरी तरह से अपमान किया गया है.

उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिमों को इस वेब सीरीज में लड़ाने और भड़काने वाली बातें कही गई है
यह एक जहर से भरी हुई वेब सीरीज है जो इस देश में आपस में लोगों को लड़ाना चाहती है.
यह वेब सीरीज लोगों के बीच हिंसा और धार्मिक हिंसा को बढ़ावा देती है.

कई अन्य नेताओं ने वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है.

जनवरी 2021 में रिलीज़ होने वाली टॉप-15,मूवी और वेब सिरीज़. देखिए अपने पसंद का कंटेंट

जानिए पूरा मामला क्यों बैन की उठी मांग लोग केर रहे हैं

वेब सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि ऐक्टर जीशान अय्यूब

यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं।

जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए।
इसी बीच नारद के वेश में मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण।
प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं।
मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई रणनीति बना ही लेनी चाहिए।’ इस पर जीशान अय्यूब कहते हैं,
‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?’ इसके बाद मंच संचालक कहता है, ‘भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं।’

‘तांडव’ के इस सीन लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए आपत्ति जताई है।
ट्विटर पर बहुत से लोग से भगवान शिव का इस तरह से रूप दिखाने और भगवान
राम के बारे में टिप्पणी करने पर गुस्सा निकाल रहे हैं।

‘जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत

को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है,
सिर्फ उस एक औरत से।’

इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताते हुए कुछ यूजर्स ने इसे हिंदू विरोधी प्रॉपेगेंडा करार दिया है।
हालांकि ऐसे भी तमाम यूजर्स हैं, जिन्होंने तांडव वेब सीरीज का बचाव किया है
और उसे सिर्फ सिनेमा के तौर पर देखने की बात कही है।
तांडव वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम(Amazon) वीडियो पर रिलीज किया गया है।
पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया,
तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, गौहर खान समेत कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं।

इस वेब सीरीज का डायरेक्शन जफर अली अब्बास ने किया है। बता दें कि जफर अली अब्बास को टाइगर जिंदा है

और सुल्तान जैसी लोकप्रिय फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

इस वेब सीरीज को लेकर लंबे समय से दर्शकों को इंतजार था।

माना जा रहा है कि मजबूत स्टारकास्ट के दम पर जफर अली अब्बास

एक बार फिर से अपनी पहचान छोड़ने में कामयाब होंगे।

Previous articleUSA राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1.9 खरब डॉलर के कोविड-19 राहत बिल को लॉन्च किया
Next articleइजरायल में 13 लोगों का कोरोना वैक्सीन लगाने पर चेहरा पे हुआ हल्का पैरालाइसिस