Top-15, movie
Top-15, movie and web series released in January 2011. See the content of your choice

1- तांडव,

ऐमज़ान प्राइम पर रिलीज़ होने वाली 15 जनवरी 2021 को ये वेबसिरीज़ जिसमें सैफ़ अली खान, डिम्पल कपड़िया, दिनु मोरिया, और सुनील ग्रोवर आपको लीड रोल में दिखेंगे।

डायरेक्टर अली अब्बाज ज़फ़र की ये सिरीज़ पोलिटिकल ड्रामा पर आधारित है जिसमें सैफ़ अली खान आपको एक बड़े राजनेता के रूप दिखेंगे।

2- जीत की ज़िद-

जी-5 पर रिलीज़ होने जा रही यह वेब सिरीज़ कारगिल युद्ध के हीरो दीपेन्द्र सिंह के जीवन से प्रेरित है।

कहानी में देश के लिए किए गए कमिटमेंट और प्यार को दिखाया गया है।

इसके लीड रोल में आपको अमित शान जो अपने बेहतरीन अभिनय को प्रदर्शित करते हुए नज़र आएँगे।

22 जनवरी को रिलीज़ होने वाली यह एकऐक्शन सिरीज़ है।

3- रामप्रसाद की तेरहवीं,

2021 की पहली मूवी होगी जो 1000 से ज़्यादा स्क्रीन पर शेयर होने जा रही है।

इसके लीड रोल में आपको नसरुद्दीन शाह कोनकना सेन, विनय पाठक और सुप्रिया पाठक दिखेंगे।

यह एक पारिवारिक कोमेडी ड्रामा फ़िल्म होगी जिसमें तेरहवीं में सभी रिश्तेदार इकठ्ठे होंगे और उसमें

ये ड्रामा आपको देखने मिलेगा। फ़िल्म को सीमा पहवा ने निर्देशित किया है।

4- नेल पोलिश

1 जनवरी को रिलीज़ हो चुकी यह फ़िल्म जो की आप जी-5 में देख सकते है।

इस फ़िल्म में कोर्टरूम ड्रामा को दिखाया गया था और मर्डर ट्राइयल पर आधारित इस फ़िल्म

में 20 बच्चों को मारने वाले किलर का केस जिसमें अर्जुन रामपाल बकील के रोल में दिखेंगे।

5- वॉंडाविजन

15 जनवरी को रिलीज़ होने वाली यह एक टीवी सिरीज़ है जिसे मारवल लेकर आ रहे है।

एलिज़ाबेथ आलसेन और पाल वेड आपको लीड रोल में दिखेंगे। इसका ट्रेलर भी लॉंच हो चुका है।

Also Read कटरीना ने कियूं हटाई विक्की कौशल की फोटो इंस्ट्राग्राम पे से

6- काग़ज़

7th जनवरी को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म जिसे सतीश कौशिक ने लिखा और निर्देशित किया है

यह फ़िल्म सलमान खान प्रडक्शन से बनी है। इसके लीड रोल में आपको पंकज त्रिपाठी,

मौनल गुर्जर, अमर उपाध्याय दिखेंगे। यह कहानी एक शख़्स की है जो काग़ज़ में मृत घोषित हो चुका है

वो अपने ज़िंदा होने के प्रमाण देने के लिए संघर्ष करता है

7- मान्स्टर हंटर

1 जनवरी को रिलीज़ हो चुकी यह कल्पित फ़िल्म कई बार बनते बनते रह गई इसकी कहानी में

मिलिट्री फ़ोर्स का सामना एक मान्स्टर से होता है। यह एक ऐक्शन फ़िल्म है।

8- द व्हाइट टाइगर

नेटफ़्लिक्स में रिलीज़ होने वाली यह ड्रामा फ़िल्म 22 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।

जिसे रॉमीन महरानी ने निर्देशित किया है। यह मूवी 2008 के नोवेल पर आधारित है

इसके लीड रोल में राजकुमार राउ, प्रियंका चोपड़ा है। कहानी एक ड्राइवर की है

जो अपनी ग़रीबी दूर करने के लिए और अपने शौक़ पूरे करने के लिए ग़लत रास्ते को चुनता है।

9- रेथ ऑफ़ मैन

15 जनवरी को रिलीज़ होने वाली यह ऐक्शन मूवी 2004 की फ़्रेंच मूवी पर आधारित है

जिसके लीड रोल में आपको जेसोंस स्तेथोम दिखेंगे।

10- हरसेल्फ़

8 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही यह फ़िल्म एक ड्रामा पर आधारित है जिसमें एक माँ जो अपने

2 बच्चों के साथ रहने के लिए संघर्ष करती हुई नज़र आएगी।

इसके लीड रोल में आपको क्लेयर डेने और हैरी वाल्टर दिखेंगे।
यह फ़िलिडिया लोईड द्वारा निर्देशित फ़िल्म है।

यह फ़िल्म 30 दिसम्बर को यू॰एस॰ए॰ में रिलीज़ हो चुकी थी।

11- जुरासिक वर्ल्ड कैम्प क्रेटेशस (सीज़न -2)

 22 जनवरी को यह ऐनिमेटेड फ़िल्म रिलीज़ होगी

12- द -355

15 जनवरी को यह फ़िल्म रिलीज़ होगी जिसमें लीड रोल में जस्सिका चेस्टॉन नज़र

आएँगी और इसे सायमन किंग बर्ग द्वारा निर्देशित किया गया है।

इसकी कहानी में कई देशो के सीक्रेट एजेंट्स को एक नूक्लीअर वेपोन को एक साथ खोजते हुए दिखाया गया है।

13- कोबरा काई

8 जनवरी 2021 को रिलीज़ होने जा रही यह फ़िल्म कराटे मार्शल आर्ट को पसंद करने वालो के लिए ही है

इसमें बच्चों के मार्शल आर्ट टूर्नामेंट को दिखाया गया है।

इसका सीज़न 1-2 सफल होने के बाद यह सीज़न 3 अब आने वाला है

14- डबल डैड

15 जनवरी 2021 को यह रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 18 साल की एक लड़की की है जिसकी माँ उसे घर पर छोड़कर जाती है

और वो अपने पापा को खोजने के लिए निकल जाती है उसका ये अड्वेंचर सफ़र इसमें दिखाया गया है।

15- आउटसाइड द वाइअर

15 जनवरी 2021 को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली ऐक्शन मूवी है जिसके लीड रोल में ऐन्थॉनी मैकी है।

कहानी में एक ड्रोन पाइलट को वार ज़ोन में भेजा जाता है उस पर आधारित है।

एसे हर महीने निकलने वाली फ़िल्म और वेब सिरीज़ के बारे में जान ने के लिए इस साइट पर क्लिक करे

नितिन दुबे

Previous articleकितना अच्छा और कितना घातक होता है लेज़र स्किन ट्रीटमेंट जाने ….
Next articleरिया चक्रवर्ती फिर एक बार दिखी NCB के दफ़्तर में, आख़िर कब तक लगाने होंगे चक्कर