bhojpur youth killed in delhi

Bhojpur based young man – दिल्ली में नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ चल रही ‎‎‎हिंसा को अब भोजपुर का युवक भी ‎शिकार हो गया है।

बता दें ‎कि इस ‎हिंसा में अब तक कुल 32 लोगों की मौत हो गई है। बताया गया ‎कि मृत युवक दीपक दिल्ली के शाहदरा थाना क्षेत्र के झिलमिल रोलिंग मिल में मजदूरी का काम करता था और वह अपने दोस्त के साथ सब्जी लेने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान अचानक हिंसा भड़क गई और वो पत्थरबाजी, फायरिंग की जद में आ गया। इस दौरान भीड़ में शामिल किसी शख्स ने दीपक को गोली मार दी और उसकी मौत हो गई। बताया गया ‎कि मृतक दीपक के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं।

उनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। ‎

पिता के मौत पर रोते-बिलखते हुए मासूम बच्चों ने बताया कि दो रोज पहले ही उनकी बात उनके पिता से हुई थी, जहां उनके पिता दीपक ने बोला था कि वो होली में पर्व मनाने घर आ रहे हैं और उनके लिए कपड़े व ढेर सारी मिठाईयां लाने वाले है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द आरोपियों को शिनाख्त कर कठोर कार्रवाई करे और मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दे ताकि उनके बच्चों का भरने पोषण हो सकें।

Previous articleएक-दो मार्च को बारिश की सम्भावना
Next articleपत्नी गई मायके घर मे अकेले पति ने जहर खाकर की आत्महत्या