Bilaspur News 14 new cases
14 new cases of corona infection Health Minister's message Everyone has to be ready for big struggle

Bilaspur News -छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा, कि एक बड़ी चुनौती से लडऩे सबको तैयार रहना होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए जारी अपने संदेश में कहा है, कि यह एक बड़े संघर्ष की शुरूआत का दिन है। आज यह प्रारंभ हो गया है, सबको एकजुट होकर इसका सामना करना होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कि इस बात की ही चिंता थी। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh)के ऐसे लोग जो

काम पर बाहर गए थे, उनके लौटने के बाद परीक्षण किया गया था. देश के विभिन्न हिस्सों से आए

श्रमिकों में से 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से कबीरधाम जिले से छह और दुर्ग जिले से

आठ केस हैं। उन्होंने कहा, कि यह वक्त हौसला बनाए रखने का है। यह एक बड़ा संघर्ष हैं. हम

सबको एक साथ रहकर इस चुनौती का सामना करना है।

Previous articleकिसानो का कर्जा माफ करे सरकार 160/- रुपये बोनस – कमलनाथ
Next articleकलेक्टर ने शराब दुकानों का संचालन का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे किया निर्धारित