Bimal Julka
President appointed Bimal Julka

New Dehli – सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जुल्का को केन्द्रीय सूचना आयोग में सीआईसी के पद की शपथ दिलाई। सुधीर भार्गव के 11 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद सीआईसी का पद रिक्त था। आयोग में (सीआईसी) समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं, जबकि अभी छह सूचना आयुक्त ही हैं।

जुल्का के सीआईसी नियुक्त होने के बाद पांच और सूचना आयुक्तों के पद रिक्त रह गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति ने पिछले महीने पूर्व सूचना एवं प्रसारण सचिव जुल्का के नाम की सीआईसी पद के लिए सिफारिश की थी। नियमों के मुताबिक सीआईसी की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। समिति में लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल हैं।

Previous articleकैटरीना कैफ – इगो में विश्वास नहीं रखती
Next articleअब गूगल असिस्टेंट पढ़कर सुनाएगा आपको वेबपेज