Google has launched a new feature of its voice assistant
Google has launched a new feature of its voice assistant

Google Assistant – अब गूगल असिस्टेंट पहले से ज्यादा बुद्धिमान हो गया है। गूगल ने अपने वॉयस असिस्टेंट का नया फीचर रीड आउट लाउड लॉन्च किया है।

(42 languages) ये उपयोगकर्ताओं को 42 भाषाओं में वेबपेज, न्यूज स्टोरी और ब्लॉग को पढ़कर सुनाएगा। नए फीचर को दुनियाभर के एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ताओं को ‘हे गूगल, रीड दिस पेज’ या ‘हे गूगल, रीड इट’ कहना होगा। यह कमांड सुनते ही गूगल वेबपेज के कंटेंट को जोर-जोर से पढ़ना शुरू कर देगा। उपयोगकर्ता इसकी आवाज को अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकता है।

इतना ही नहीं ये पेज पढ़ते-पढ़ते उसे खुद ही स्क्रॉल भी करेगा और पढ़े जा चुके शब्दों को हाईलाइट करता जाएगा। उपयोगकर्ता न सिर्फ गूगल असिस्टेंट के पढ़ने की गति को नियंत्रित कर सकेंगे बल्कि आवाज को भी नियंत्रित कर सकेंगे। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि उपयोगकर्ता इसकी आवाज को भी अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकेंगे यानी ये उसी तरह से शब्दों का उच्चारण करेगा जैसे जोर-जोर से पढ़ते समय उपयोगकर्ता करता है।

Previous articleमुख्य सूचना आयुक्त बने बिमल जुल्का
Next articleबहुत खूबसूरत है मध्यप्रदेश ओरछा और भी निराला – स्वरा भास्कर