BJP's Uttar Pradesh
The Bharatiya Janata Party (BJP) today announced a total of 13 candidates for the biennial elections to the Legislative Council in Uttar Prad

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए कुल 13 उम्मीदवारों की आज घोषणा की।

पार्टी के महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यहां बताया कि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने उपरोक्त नामों को स्वीकृति प्रदान की है।

उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है:-

उत्तर प्रदेश :- लखनऊ खंड स्नातक से इं. अवनीश कुमार सिंह, वाराणसी खंड स्नातक से श्री केदारनाथ सिंह, आगरा खंड स्नातक से डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरूजी, मेरठ खंड स्नातक से श्री दिनेश कुमार गोयल, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक से श्री यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खंड शिक्षक से श्री उमेश द्विवेदी, आगरा खंड शिक्षक से डॉ. दिनेश चंद्र वशिष्ठ

मेरठ खंड शिक्षक से श्री श्रीचंद्र शर्मा तथा बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक से डॉ. हरि सिंह ढिल्लों।

महाराष्ट्र :- औरंगाबाद विभाग स्नातक (पदवीधर) मतदार संघ से श्री शिरीष बोरालकर, पुणे विभाग स्नातक (पदवीधर) मतदार संघ से श्री संग्राम देशमुख, नागपुर विभाग स्नातक (पदवीधर) मतदार संघ से श्री संदीप जोशी तथा अमरावती विभाग शिक्षक मतदारसंघ से श्री नितिन रामदास धांडे।

Previous articleवर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की विश्व भर में क्या स्थिति है? जानिए
Next articleबिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू