Chhattisgarh में कोरोना पीड़ितों की संख्या 31 हुई
Chhattisgarh में कोरोना पीड़ितों की संख्या 31 हुई

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। राज्य में अब तक 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 10 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 31 मरीजों के नमूने पॉजिटिव आए, इनमें से 10 स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित कोरबा में 23 पाए गए हैं।

जारी ब्यौरे के अनुसार, रायपुर के एम्स (AIIMS in Raipur)में शनिवार को आठ मरीजों का उपचार चल रहा था, मगर कटघोरा से और 13 मरीजों के आने से उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 21 हो गई है। राज्य में अब तक 3945 लोगों के नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 3856 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 58 की जांच जारी है।

Previous articleनोएडा में युवक क्वारंटाइन होम की छठी मंजिल से कूदा- मौत
Next articleपश्चिम बंगाल में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के कई केस