राज्य में अब तक 666.7
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 666.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाये गये राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक राज्य में 666.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

(chhattisgarh news)राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार आज 10 अगस्त को सवेरे रिकार्ड की गई वर्षा की जानकारी के अनुसार सरगुजा में 26.4 मिमी, सूरजपुर में 19.9 मिमी., बलरामपुर में 20.0 मिमी, जशपुर में 26.9 मिमी तथा कोरिया में 4.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। रायपुर में 3.7 मिमी, बलौदाबाजार में 1.7 मिमी, गरियाबंद में 12.0 मिमी, महासमुन्द में 1.6 मिमी, धमतरी में 95.1 मिमी,मुंगेली में 0.8 मिमी, रायगढ़ में 1.4 मिमी तथा कोरबा में 12.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

इसी तरह गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 6.0 मिमी, दुर्ग में4.7 मिमी, कबीरधाम में 8.4 मिमी, राजनांदगांव में 28.1. मिमी, बालोद में 92.4 मिमी, बेमेतरा में 3.2 मिमी, बस्तर में 7.6 मिमी, कोण्डागांव में 16.7 मिमी, कांकेर में 31.6 मिमी, नारायणपुर में15.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 23.3 मिमी, सुकमा में 33.4 मिमी तथा बीजापुर में, 92.5 मिमी औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।

Previous articleरायपुर -मुख्यमंत्री ने मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
Next articleमनमोहन सिंह ने कहा, कोरोना वायरस के कारण देश में मंदी आनी तय,मोदी सरकार को दिए 3 सुझाव