देश में मंदी आनी तय,मोदी सरका
मनमोहन सिंह ने कहा, कोरोना वायरस के कारण देश में मंदी आनी तय,मोदी सरकार को दिए 3 सुझाव

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश में मंदी आनी तय है।

ये 3 कदम उठाए जाने जरूरी

मनमोहन सिंह(Manmohan Singh) ने मोदी सरकार को तुरंत 3 जरूरी कदम उठाए जाने की भी सलाह दी है. जिससे आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था को फिर से पहले जैसा बनाया जा सके.

मनमोहन सिंह के अनुसार सबसे जरूरी यह है कि सरकार को लोगों की आजीविका की रक्षा करना सुनिश्चित करना चाहिए. यह तय हो कि लोगों के पास रोज के खर्च के लिए पैसे हों, इसके लिए सरकार उन्हें नकद कैश मुहैया कराए.

दूसरा जरूरी कदम यह है कि सरकार बिजनेस करने वालों के लिए कैपिटल मुहैया कराए. केंद्र को यह कदम “गवर्नमेंट बैक्ड क्रेडिट गारंटी कार्यक्रमों” के माध्यम से उठाना चाहिए.

तीसरा सुझाव ये है कि संस्थागत स्वायत्तता और प्रक्रियाओं के जरिए फाइनेंशियल सेक्टर को ठीक किया जाए.

कर्ज पर क्या कहा

मनमोहन सिंह ने कहा कि अभी हाई बॉरोइंग अपरिहार्य है. उन्होंने स्वीकार किया कि यह भारत के डेट को जीडीपी अनुपात में बढ़ाएगा. लेकिन अगर उधार जीवन व देश की सीमाओं को बचा सकता है, आजीविका को बहाल कर सकता है और साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा दे सकता है, तो यह ठीक है. उन्होंने कहा कि हमें कर्ज लेने(personal loan) में शर्म नहीं करनी चाहिए, लेकिन हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हम उसका कैसे सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं.

Previous articleराज्य में अब तक 666.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज
Next articleअब पायलट की शिकायत पर गौर, कांग्रेस तीन सदस्यीय समिति का गठन करेगी