Corona virus infected people number 3155 deaths across one lacs
Corona virus infected people number 3155 deaths across one lacs

मई माह की 18 तारीख को ही भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या एक लाख 293 हो गई है। अच्छी बात यह है कि इनमें से 39,206 ठीक हो चुके हैं। सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 4594 नए मामले सामने आए।

इस प्रकार बीते 4 दिन के भीतर ही लगभग 20000 नए मरीज सामने आ चुके हैं। अब तक 3155 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है और अब हम मौत के मामले में भी चीन को पीछे छोड़ने वाले हैं।

भारत में महाराष्ट्र में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले लगभग 10 दिन से यहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 1000 से अधिक आ रही है। सोमवार को भी 2033 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 35086 हो गई। इनमें से 1249 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8437 ठीक होने में कामयाब रहे हैं।


संक्रमित मिलने के मामले में तमिलनाडु सोमवार को दूसरे नंबर पर पहुंच गया। यहां 536 में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11760 हो गई। राज्य में 4406 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी है और स्वस्थ हो गए हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 82 लोगों की मृत्यु हुई है।

गुजरात में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 366 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 11746 हो गई। इनमें से 4804 ठीक हो चुके हैं, जबकि 694 की मृत्यु हो चुकी है। लॉक डाउन के चौथे चरण में ज्यादा ही रियायत देने वाले केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में भी सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10054 हो गई।

इनमें से 160 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4485 ठीक हो चुके हैं।

राजस्थान में भी कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है यहां सोमवार को 305 नए मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5507 हो गई। इनमें से 3128 ठीक हो चुके हैं किंतु 138 की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 259 नए मामले सामने आने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5236 हो गई है।

इनमें से 2435 ठीक हो चुके हैं, किंतु 252 की मौत हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में उत्तरप्रदेश भी चिंतनीय स्थिति में है। यहां सोमवार को 141 नए मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4605 हो गई इनमें से 118 की मौत हो चुकी है जबकि 2784 ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 148 मामले सामने आने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2825 हो गई जिनमें से 1601 हो चुके हैं जबकि 244 की मौत हो गई है। सोमवार को जिन राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश में 100 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए उनमें बिहार 103 तथा जम्मू-कश्मीर 106 शामिल हैं।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 52, पंजाब में 16, कर्नाटक में 99, हरियाणा में 18, ओड़िशा में 48, केरल में 29 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले। 7 राज्यों में संक्रमण के मामले इकाई में आए। बाकी राज्यों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्यों के अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप अधिक है। बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50% से अधिक है।

रिकवरी रेट अधिक होने के कारण इन राज्यों में स्थिति सुधर रही है।

लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में हालात कठिन है। लॉक डाउन के चौथे चरण का श्रीगणेश हो चुका है। इसमें पहले की अपेक्षा अधिक रियायत दी गई है। अब आगे कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति एक हफ्ते बाद ज्यादा स्पष्ट हो सकेगी।

Previous articleमुंबई में लॉकडाउन से अभी नहीं मिलेगी मुक्ति – पुलिस आयुक्‍त
Next articleप्रियंका गांधी के प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसों की पेशकश पर उठा सियासी तूफान