No release in Mumbai lockdown yet - Police Commissioner
No release in Mumbai lockdown yet - Police Commissioner

मुंबई के पुलिस आयुक्‍त परमबीर सिंह ने एक ट्वीट में बताया है कि शहर में लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन कराया जाएगा और लॉकडाउन-4 के दौरान इसका उल्‍लंधन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्‍होंने यह भी साफ किया कि रेड जोन में होने के कारण मुंबई में फिलहाल कोई ‘रियायत’ नही दी जाएगी।

पुलिस कमिश्‍नर ने अपने ट्वीट में लिखा- सिर्फ याद दिलाने के लिए। मुंबई रेड जोन में होने के कारण यहां लॉकडाउन-4 के तहत पहले के नियमों से कोई छूट नहीं दी गई है।

वैध इजाजत के बिना और इमरजेंसी सेवा से संबंधित नहीं होने के बावजूद दिन और रात घूमने वालों वाहनों और इनके ड्राइवर को कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा। यह आपकी सुरक्षा के लिए पहले है।

ज्ञात रहे कि मुंबई में कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक केस सामने आए हैं, यहां अब तक 734 लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवानी पड़ी है। भारत के किसी एक शहर में कोरोना प्रभावितों की यह सर्वाधिक संख्‍या है।

महानगर मुंबई्, दिल्‍ली, अहमदाबाद और चेन्‍नई कोरोना वायरस की महामारी से काफी प्रभावित हैं। देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्‍यादा केस महाराष्‍ट्र में हैं।

Previous articleप्रियंका गांधी के प्रस्ताव को यूपी सरकार ने किया स्वीकार
Next articleकोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार 3155 मौतें