Covid-19 इटली में 63,927 संक्रमित, 6,077 लोगों की मौत
Covid-19 इटली में 63,927 संक्रमित, 6,077 लोगों की मौत

इटली में 21 फरवरी को देश के उत्तरी ( country on 21 February in Italy) क्षेत्रों में महामारी फैलने के बाद से कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या वर्तमान में बढ़कर 63,927 हो गई है।

कोरोनावायरस इमरजेंसी का प्रबंधन देखने वाले सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने कहा कि सोमवार को मौत के 601 नए मामले सामने आने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 6,077 हो गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिपार्टमेंट के हवाले से कहा, रविवार तक दर्ज किए गए 59,138 मामलों में कुल संक्रमणों की संख्या 4,789 या 8 प्रतिशत बढ़ी। वहीं शनिवार को 793 लोगों की मौते के मुकाबले रविवार को 651 लोगों की मौत देखने को मिला, जिससे यह कहा जा सकता है कि मृत्यु का आंकड़ा दैनिक रूप से घट रहा है।

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट (Civil Protection Departmen)के प्रमुख एंजेलो बोरेलेली ने सोमवार दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, यद्यपि मामलों की पुष्टि वाले और लोगों की मौत वाले आंकड़ों में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन पहले दिन की तुलना में अगले दिन संख्या में कमी आ रही है।

हालांकि, हेल्थ अथॉरिटी ने चेतावनी दी है कि देश में अभी भी मौजूद महामारी में कमी के रुझान की पुष्टि करना जल्दबाजी होगी।

Previous articleLockdown – दिल्ली में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 1 हजार से अधिक मामले दर्ज
Next articleकमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार मिगलानी होम आइसोलेशन में