De Villiers की जगह Hafeez shami

इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स ने अब टी-20 ब्लास्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की जगह पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez ) को शामिल किया है।

हफीज उन क्रिकेटरों में शामिल है जिनका पाक क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध से नाम हटा दिया था हालांकि हफीज का विश्व कप के दौरान प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 253 रन बनाए थे। हफीज अभी ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में हिस्सा लेकर आए हैं। हफीज ने लीग के पांच मैचों में 85 रन बनाए थे। हफीज पहले भी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते रहे हैं।

2004-05 में हफीज ने लीवरपूल लीग में भी खेला था। उन्हें मिडिलसेक्स ने डीविलियर्स की जगह टीम में शामिल किया है।

डीविलियर्स के लिए टी-20 ब्लास्ट शानदार गई है। उन्होंने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में 253 रन बनाए हैं। सबसे खास बात यह है कि उनके नाम पर 191 की स्ट्राइक रेट भी दर्ज हैं। पाकिस्तान की ओर से हफीज 55 टेस्ट में 37.6 की औसत से 3652 रन बनाये हैं। उनके नाम 10 शतक और 12 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

Previous articleEid ull Adha के मद्देनजर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी
Next articleIndian actor पर फिल्माए गए टेलिविजन विज्ञापनों पर पाक में रोक