Patel - Defamation Notice
राज्यमंत्री पटेल ने दिग्विजय सिंह को भेजा मानहानि का नोटिस

Defamation Notice – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में राज्यमंत्री पटेल एवं उनके परिवार पर अवैध खनन में लिप्त होने के आरोप लगाए थे।

जिसके बाद राज्यमंत्री पटेल इस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा है। साथ ही उन्होंने इतना भी कहां हैं की सात दिवस के भीतर माफी नहीं मांगी तो एक करोड़ का दावा करूंगा।

उन्होंने कहां की इस से पहले भी इन मुद्दों पर विरोधी दलों ने काफी बार आरोप लगाए थे।

जो राजनीतिक होते थे। लेकिन इस बार जो आरोप मुझ पर लगाए गए हैं वो पूरी तरह से प्रमाणहीन और बेबुनियाद हैं। इसलिए में इस मामले में मुझ पर लगे आरोपों को बहुत गंभीरता से ले रहा हू। और दिग्विजय सिंह को मानहानि का नोटिस भेज रहा हू। हालांकि मंत्री ने स्वीकार किया कि जिले में रेत का अवैध उत्खनन होता है और उन्होंने ये भी कहां की प्रशासन उसकी कार्रवाई भी करता है। वहीं दूसरी तरफ श्री पटेल ने कहा कि मनगढ़ंत आरोपों पर दिग्विजय सिंह ने सात दिवस के भीतर सार्वजनिक अथवा व्यक्तिगत रूप से माफी नहीं मांगी तो वे सक्षम न्यायालय में एक करोड़ रुपए मानहानि का दावा पेश करेंगे।

 

Previous articleसीएम शिवराज को जान से मारने की दी धमकी, आरोपी हिरासत में
Next articleमॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन, तीन तलाक का बिल हो सकता हैं पास