Delhi-Lahore bus
पुलवामा हमले के बाद बस सेवा प्रभावित हुई थी

नई ‎दिल्ली – दिल्ली और लाहौर बस सेवा पहले की तरह चल रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि सेवा जारी है। गुरुवार को भी दस लोग लाहौर जाने वाली बस में सवार हुए हैं।

पुलवामा हमले के बाद बस सेवा प्रभावित हुई थी और इसका उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या कम हो गई थी।

दिल्ली गेट के पास अंबेडकर स्टेडियम बस अड्डे से लाहौर के लिए डीटीसी बसों का संचालन किया जाता है। ये बसें प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती हैं। पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम (पीटीडीसी) हर मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दिल्ली के लिए बस चलाता है।

Previous articleअमे‎रिका ने पा‎किस्तान से कहा- आतंकियों को सुरक्षा देना बंद करें
Next articleअभिनंदन की ‎रिहाई पर कंगना हुईं खुश बोलीं- हम सुरक्षित हैं