khabar Aaj ki Digvijay Singh
Digvijay Singh raised questions on the life and prestige of Ram Lalla

दिग्विजय सिंह ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया राजनीतिकरण का आरोप

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीति में गरमाई .पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि ये धार्मिक आयोजन था या राजनीतिक? उन्होंने पीएम मोदी को यजवान बनाए जाने और प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर दिवाली मनाने पर भी सवाल खड़े किए. दिग्विजय सिंह ने ये भी खुलासा किया कि वे भाजपा से सबसे बड़े दुश्मन क्यों हैंl

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों का मंदिर आश्रम-मठ है वो सचेत हो जाओ. यह तुम्हारे आश्रम-मठ-मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं. जिससे इनको चारोत्री मिलेगी उस चारोत्री से यह राजनीति करेंगे. पुजारी सावधान हो जाओ, मंदिरों में अपने प्रचारक को बिठाएंगे, वहां से भाजपा का प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि इसलिए दिग्विजय सिंह उनके सबसे बड़े दुश्मन हैं, क्योंकि यह उनकी सारी चाल समझता है इनकी पोल खोलता हैl

Previous articleअधिकारियों की लचरता ने वन मंत्री के लिए बनाए विकट हालात, बात करने आए थे मेले की, चीतों की मौत के सवालों पर घिरे
Next articleFighter Review-ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’: धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त कहानी, दर्शकों ने लिया लुत्फ