फिलहाल खाली रहेंगी राज्य सभा की सीटें नहीं बदलेंगे उम्मीदवार

कोरोना वायरस के चलते अटक गए चुनाव

BHOPAL NEWS – कोरोना महामारी के चलते देश की कई सीटों की तरह ही प्रदेश की तीन

राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव अटक गए हैं। अगले सप्ताह कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी रिक्तहो

रही राज्यसभा सीटों के लिए फिलहाल निर्वाचन नहीं कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव

आयोग ने दो दिन पहले नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जिससे स्पष्ट है कि अब प्रदेश की तीनों राज्यसभा सीटें कुछ समय तक रिक्त ही रहेंगी।

खास बात यह है कि जब भी निर्वाचन होगा तब भी मौजूदा नामाकंन दाखिल कर चुके प्रत्याशियों में कोई

बदलाव नही हो सकेगा। इससे यह भी तय हो गया है कि जो अभी उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं ,

वह यथावत रहेगी। फिलहाल अब इन प्रत्याशियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
मप्र में ये यह नेता है मैदान में


मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही है।

ये कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और भाजपा से प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया की सीटें है।

कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। इनमें दिग्विजय सिंह और फूलसिंह बरैया के नाम शामिल है,

जबकि भाजपा की ओर से भी दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए हैं।

ये हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी। मध्यप्रदेश के बदलते हुए समीकरण के मुताबिक

जब दो सीटें भाजपा और एक सीट कांग्रेस के खाते में जाने की संभावना है।

एक-एक सीट दोनों को आसानी से मिलेगी। मुकाबला तीसरी सीट के लिए है।

Previous articleमुंबई में 8 की मौत- 103 नए मामले
Next articleइमरान -पाकिस्तान के सामने एक तरफ लॉकडाउन और दूसरी तरफ भुखमरी का संकट