फैक्टरी में एक साथ ही बुझ गए खानदान के 8 चिराग

New Dehli – मौत की फैक्टरी में समस्तीपुर के गांव हरिपुर के एक ही खानदान के 8 कामगारों की मौत हो गई।

लाल मोहम्मद का कहना है कि उनके भतीजे 20 वर्षीय नौशाद सहित एक ही कुनबे के 8 मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें अताउल, महबूब, अनवर, सुजीद आदि हैं। गंभीर रूप से जख्मी मो. असलम और सुहैब का इलाज चल रहा है। एक कारीगर फरीद का शव लेकर सोमवार शाम लेडी हार्डिंग अस्पताल से एंबुलेंस रवाना हुई।

यहां उसके अब्बू मो. अलीम, भाई और मां भी थे, जिनकी आंखों से आंसुओं का सैलाब थम नहीं रहा था।

बेटे का शव देख बार-बार बेहोश हो रही फरीद की अम्मी को लेकर छोटा भाई नजीर ट्रेन से गांव के लिए रवाना हुआ। पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल से निकलते हर शव के साथ हर तरफ से बिलखने और चीखने की आवाजें पीड़ित परिवारों के जख्म ताजा कर रही थीं।

बिहार में सहरसा के गांव नरियार में रहने वाले मो. अलीम ने बताया कि फरीद की तीन छोटी बहनें और एक छोटा भाई नजीर हैं। हर बार वह उनके लिए खिलौने, लंच बॉक्स सहित कई जरूरी चीजें लेकर घर पहुंचता था। मो. अलीम ने बताया कि फरीद यहां 5-6 साल से काम कर रहा था। 4-6 महीने बाद वह गांव पहुंचता तो जश्न का माहौल होता था। घर में उसकी शादी क लिए तैयारियां चल रही थीं।

Previous articleजोशी Joshi बोले भाजपा और शिवसेना फिर साथ आएंगे
Next articleजनता के काम में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई – मुख्यमंत्री कमल नाथ