जोशी बोले- भाजपा और शिवसेना फिर साथ आएंगे
Photo credit to ANI

Mumbai – शिवसेना और भाजपा फिर एक साथ आ सकते हैं।

इसका संकेत शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने दिए है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना ने भाजपा का साथ छोड़ दिया था और एनसीपी तथा कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री जोशी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी और भाजपा निकट भविष्य में फिर साथ आ सकते हैं।

पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे इस मुद्दे पर उचित समय पर निर्णय लेंगे।

जोशी ने कहा कि छोटे मुद्दों पर लडऩे की जगह बेहतर है कि कुछ बातों को बर्दाश्त किया जाए। जिन मुद्दों को आप दृढ़ता के साथ महसूस करते हैं, उसे साझा करना अच्छा है। अगर दोनों दल साथ में काम करते हैं तो यह दोनों के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि शिवसेना अब कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी।

जोशी का बयान नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर भी दोनों दलों के बीच तल्खी के बाद आया है। इस बिल को लेकर शिवसेना और कांग्रेस के बीच गतिरोध दिखाई दिया था। हालांकि, बाद में शिवसेना ने समर्थन नहीं देने की बात कही थी। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के देवेंद्र फडणवीस भी सरकार के भीतर चल रही उहापोह की स्थिति की बात कह चुके हैं।

Previous articleमुख्यमंत्री कमलनाथ जी प्रदेश के जन मानस की भावना समझते है -मंत्री सज्जन वर्मा
Next articleफैक्टरी में एक साथ ही बुझ गए खानदान के 8 चिराग