चुनाव आयोग में तैयारियां जारी, हो सकता है तारीखों का एलान!

Election Commission
Breaking news

नई दिल्ली – देश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी माहौल गर्म हा रहा है। राजनीतिक पार्टियां और जनता सभी को चुनाव की तारीख की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार आगामी 15-20 दिनों के अंदर चुनाव के तारीख की घोषणा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार ७ से १० मार्च के बीच चुनाव की तारीख का एलान हो सकता है। मालूम हो कि ६ मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी चीफ सेक्रटरी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

उसी दिन मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल की अंतिम कैबिनेट मीटिंग और प्रगति समीक्षा बैठक भी होगी।

उसके बाद ही 7 से 10 मार्च के बीच चुनाव आयोग द्वारा आम चुनाव की तारीखों का एलान किए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पहले ही सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को 28 फरवरी से पहले तबादला प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया था। उसके बाद से उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला जारी है।

10 मार्च से पहले आम चुनाव की तारीख का एलान कर दिया जाएगा।

आगामी अप्रैल-मई के महिने में चुनाव होने की संभावना है। 3 जून से पहले नई लोकसभा का भी गठन होना है। ऐसे मचुनाव आयोग की तमाम तकनीकी, आधिकारिक और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां जोरों पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here