Team England - England Tour
इंग्लैंड का वेस्ट इंडीज दौरा 15 जनवरी से होगा शुरू

England Tour – टीम इंग्लैंड अलगे साल की शुरुआत में अपने पहला दौरा करेगी।

इंग्लैंड का ये दौरा वेस्ट इंडीज का होगा। जहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ इंग्लैंड 3 टेस्ट , 5 वनडे, और 3 टी – 20 मैच खेलगी। इंग्लैंड का ये पहला दौरा 15 जनवरी से शुरू होगा जो 10 मार्च तक चलेगा। इस दौरान प्रैक्टिस मैच भी खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टीम फ़िलहाल बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहीं हैं। बता दे की इस समय भारत इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहां वो अपने दौरे का आखिरी टेस्ट खेल रहीं हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहें आखिरी टेस्ट का आज आखिरी दिन हैं।

भारत को अपने इस दौरे के बाद एशिया कप खेलना हैं। वहीं दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज अक्टूबर में भारत का दौरा करेंगी। वेस्ट इंडीज भारत के खिलाफ 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी -20 खेलेगी। वेस्ट इंडीज का ये भारत दौरा 4 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

इंग्लैंड के वेस्ट इंडीज दौरे पर ऐसा होगा कार्यक्रम

23 जनवरी से 27 जनवरी – पहले टेस्ट
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

31 जनवरी से 4 फरवरी – दूसरा टेस्ट
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ

9 फरवरी से 13 फरवरी – तीसरा टेस्ट
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस इस्लेट, सेंट लुसिया

20 फरवरी – पहला वनडे
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

22 फरवरी – दूसरा वनडे
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

25 फरवरी – तीसरा वनडे
नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा

27 फरवरी – चौथा वनडे
नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा

2 मार्च – पांचवा वनडे
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस इस्लेट, सेंट लुसिया

5 मार्च – पहले टी – 20
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस इस्लेट, सेंट लुसिया

8 मार्च – दूसरा टी – 20
वार्नर पार्क, बेसेटर, सेंट किट्स

10 मार्च – तीसरा टी – 20
वार्नर पार्क, बेसेटर, सेंट किट्स

 

Previous articleनए साल के मौके पर Samsung ला सकता हैं ये स्मार्टफोन
Next articleयहां जानें एलोवेरा के पांच ज़बरदस्त फायदे